दुर कही आसमां में जब सूरज ढलता है।
इन्तजार में किसी के ये दिल मचलता है।
जब कभी हमने चा¡द को देखा,
चा¡द में उनकी तस्वीर को देखा,
दिल में उनकी तस्वीर बसाके,
बंद करे हम जब अपनी आ¡खे,
लगता है, जैसे सपनों में आके।
कह जाते वो कुछ पास में आके।
अब तो हर पल इस दिल को,
सिर्फ उनका है, इन्तजार।
कैसे बताए हम उनको,
करते है, हम उनसे कितना प्यार।
No comments:
Post a Comment